ये 7 तरीके अपनाये घर बैठे लाखो कमाये सिर्फ अपने मोबाइल से।

MG Groups
0

 घर बैठे करे बस ये काम,पैसो की बारिश होगी।




 

बढ़ती महंगाई की मार से जहाँ आज लगभग हर कैटेगरी का इंसान परेशान हैं, वही वो व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर प्रकार की कोशिश में लगा रहता है। जिसके लिए वो ब्यक्ति अपने कार्यालयों में ओवरटाइम भी करने को मजबूर हो जाता है। परंतु कई बार व्यक्ति अपने निजी कारणों से उतना समय नहीं निकाल पाता या उसे उसकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिलता। और ऐसे हालातो में मजबूर होकर वो ज़िन्दगी में समझौते करने लगता है और अपनी आशाओं को दबा देता है।


परंतु कितना अच्छा हो अगर उसे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर मिले और वो भी बोहोत कम मेहनत और इन्वेस्टमेंट करके। सुनने में अच्छा लगता है न। पर क्या ये पॉसिबल है। अगर आप मुझसे पूछोगे तो में तो कहूंगा कि बिल्कुल मुमकिन है और  बहोत ही आसान भी ।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कैसे। तो चलिये आज में आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बताऊंगा जिन्हें करने से आपकी इनकम दोगुनी हो जायेगी। और तो और इसके लिए किसी डिग्री की भी जरूरत नहीं है, फिर चाहे आप कोई student हो या housewife । बस अगर कुछ चाहिए तो बस एक स्मार्ट फोन या लैपटॉप और एक इन्टरनेट कनेक्शन ।


   Table of content

1. Youtube 

2. Affiliate marketing 

3. Online Coaching 

4. Freelancejobs 

5.Share Market 

6. Blogging 

7.Content writing


1. YouTube




आज के समय में यूट्यूब के बारे में किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं है। आज यूट्यूब मनोरंजन का सबसे बड़ा स्रोत बन चुका है. न्यूज़ देखना हो, वीडियो सॉन्ग देखने हो, मूवीस देखनी हो, हर तरह के वीडियोस आपको यूट्यूब में मिल जाते हैं.

यही नहीं इसके अलावा टेक्नोलॉजी से लेकर, सेहत, फिटनेस, लाइफस्टाइल , मनोरंजन या फिर चाहे खाना बनाने को लेकर ही हो यूट्यूब में हर तरह की वीडियो को देखने के लिए लाखों लोग यूट्यूब पर मौजूद है.

अब अगर आपके पास भी किसी फील्ड का अच्छा अनुभव है। तो आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है और हजारों या लाखों में भी कामा सकते है। 

आपके पास जितने ज्यादा लोग आपके चैनल पर आएंगे आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे उतने ही ज्यादा आपके एर्निंग के मौके बनते जायेंगे। 

अब आप सवाल आता है कि सिर्फ videos बनाने से कैसे पैसा मिलेगा तो आइए आपको समझते है कि किन कारणों से यूट्यूब पैसे देता है। साथ ही वे कोनसी सरते है जिन्हें पूरा करना पड़ता है।






सबसे पहले तो आपको  यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और फिर उस पर आपको अपना कंटेंट डालना पड़ेगा।

 फिर जब आपके चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगा तो यूट्यूब आपके चैनल को कई कंपनियों को recommend करता है फिर वो कंपनिया अपना प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपके चैनल पर अपने product की ऐड चलवाते है। ये प्रोसेस भी 3 तरह का होता है। 

  जिसमे सबसे पहले अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देकर, या प्रोडक्ट का रिव्यु करवा कर, या फिर पेड प्रमोशन करवा कर करते है।


विज्ञापन:

बहुत सारे एडवरटाइजर गूगल को अपने विज्ञापन देते हैं ताकि गूगल यूट्यूब, ब्लॉग, एंड्राइड एप्लीकेशन इत्यादि प्लेटफार्म पर उन विज्ञापनों को लोगों तक उन्हें दिखा सके. इसमें सबसे बड़े पैमाने पर गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल किया जाता है.

इन प्लेटफार्म पर पहले से ही विजिटर आते हैं जिसकी वजह से यह काफी लोगों तक पहुंचता है. जब आप किसी वीडियो को यूट्यूब में देखते होंगे तो बीच-बीच में कई बार आप विज्ञापन भी देखते होंगे.

इस विज्ञापन के जरिए ही आप जिस वीडियो को देख रहे हैं उस वीडियो के चैनल की कमाई होती है.

प्रोडक्ट रिव्यू:

आपने कई बार ऐसे वीडियोस देखे होंगे या फिर सर्च करके भी जाते होंगे जिसमें आपको किसी नए प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू देखने को मिलता है. अधिकतर यह जो रिव्यूज होते हैं यह सभी Paid होते है।




Paid प्रमोशन:

 बहुत सारे ऐसी कंपनीयां हैं जो अपने बिजनेस को फैलाने के लिए प्रमोशन का सहारा लेते हैं. यूट्यूब इसके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है. जहां पर हर रोज करोड़ों लोग अपना मनोरंजन करने के लिए वीडियोस देखते हैं. उन्हीं तक अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंपनियां यूट्यूब चैनल को पैसे देती है.

2. Affiliate Marketing


आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग  बहुत ही पॉपुलर और पसंदीदा फील्ड है। लगभग हर बड़ा youtuber या ब्लॉगर एफिलियेट मार्केटिंग करके लाखो कमाते है। 

जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने के लिए प्रमोट करते हैं तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है.



जब भी कोई विजिटर आपके एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक को क्लिक करता है और उससे उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसके बदले में कंपनी अच्छा खासा कमीशन देती है।

Flipkart,Amazon,meesho, इस क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय कंपनियां है।


Neon man lifestyle, income,girlfriend,controversies


 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सही  तरीका क्या है ? 

1. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपना एक प्लेटफार्म बनाना पड़ेगा जैसे ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इमेज मार्केटिंग इत्यादि।

 2.अब आप अपनी मनपसंद एफिलिएट कंपनी का चुनाव करें। 

3.एफिलिएट प्रोडक्ट प्रदान करने वाली कंपनी में रजिस्ट्रेशन करें।

4.अपने प्रोडक्ट का लिंक जेनेरेट करें और उसे अपने प्लेटफार्म पर शेयर करें।

5.प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप आकर्षक कंटेंट तैयार कर सकते हैं जिसमें आप प्रोडक्ट का रिव्यू और उसे इस्तेमाल करने के लिए गाइड भी लिख सकते हैं।

6. अगर कोई विजिटर आपके कंटेंट को पसंद करता है और उसकी लिंक को क्लिक करके उसे खरीदता है तो फिर आपको इसका कमीशन प्राप्त होता है.

3. Online Coaching


Online Coaching बहुत ही तेजी से उभरता हुआ फील्ड है। कोरोना काल में lockdown जैसे कड़े कदम उठाने पड़े थे।  जिसके कारण सभी प्रकार के ऑफिस से लेकर स्कूलों को भी बंद करना पड़ा था। जिसके वजह से पेरेंट्स online Coaching की तरफ आकर्षित हुए। जिसका परिणाम ये हुआ की आज online Coaching एक बहुत ही मजबूत व्यवसाय बनकर उभरा।

 ये फील्ड इंटरेस्टिंग फील्ड होने के साथ ही काफी आसान और समय की बचत करवाने वाली भी है। आप अपनी सुविधा के अनुसार समय और कार्य के घंटो का चयन कर सकते है। 



अगर आप ऑनलाइन जाएंगे तो आपको बहुत सारे वेबसाइट ऐसे मिलेंगे जिस पर स्टूडेंट के लिए कोर्स तैयार किए जाते हैं. या उन्हें online coaching दी जाती है। जिसमे Udemy,unacademy, byzus कुछ बहुत ही मशहूर है। 

 बस आपको इन वेबसाइट के अंदर रजिस्टर करना है और कोई भी सब्जेक्ट में अगर आपको अच्छा ज्ञान हो तो आप उसका कोर्स बनाकर अपने कोर्स को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 आप अपने कंटेंट को वीडियो के रूप में बना सकते हैं, या फिर लिखित रूप में भी डाल सकते हैं.


4. Freelance Job


ये इंटरनेट पर उपलब्ध बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर हर तरह के लोग अपने अकाउंट बनाकर अपने टैलेंट और स्किल के जरिए लोगों को सेवाएं दे सकते है।



Freelance jobs का मतलब होता है स्वतंत्र रूप से काम करना। अथार्थ आप काम तथा काम के समय और काम के लिए मिलने वाली राशि अपने अनुसार चुन सकते हैं।

 अगर आप को लगता है कि आप किसी काम में बहुत एक्सपर्ट है जैसे कि:


  • content writing,
  • Web designing
  • Story/ article writing 
  • SEO expert
  • App development 
  • Photo editing etc

तो ये आपके लिए एक life opportunity हो सकती है।


इस तरह का फ्रीलान्स काम आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से कर सकते हैं. बस आपको इसके लिए किसी फ्रीलान्स वेबसाइट में जाकर ज्वाइन करना होता है और बस अपने पसंद का जॉब find करना है।

इन वेबसाइट्स में आप काम के घंटे और मिलने वाली धन राशि को लेकर जॉब प्रोवाइडर से सलाह भी कर सकते है और जो आपको सही लगती हो उस राशि की bid भी लगा सकते है।


5. Share Market


शेयर मार्केट का नाम तो शायद सभी ने सुना होगा। हम अक्सर न्यूज़ चैनल या अखबारों के माध्यम से ये देखते या पड़ते है कि आज शेयर बाजार इतने रुपये गिरा या इतने रुपये ऊपर उठा । अगर ऐसे बोला जाये की किसी देश की अर्थवयवस्था उस देश की शेयर मार्केट पर निर्भर करती है तो वह गलत नहीं होगा। 

 


शेयर मार्केट एक ऐसा व्यापार है जिसमें कोई भी जुड़ कर सही ढंग से काम करके पैसे कमा सकते हैं, और रातो रात अमीर बन सकता है।

अक्सर लोग इसे गलत तरह से समझते है और इसे तुक्का या जुआ तक बोलते है। परंतु यह पूरी तरह से प्लानिंग और रिसर्च वाला व्यवसाय है । अगर आपको मार्किट की समझ हो और अगर आप सही analisis करके अपने पैसे को मार्किट में लगाते है तो इसके बहुत अधिक उम्मीद है कि आपको फायदा ही होगा।एक बार जब आप स्टडी और प्लानिंग के साथ इस मार्केट को समझ लेते हैं तो फिर आपके लिए पैसे कमाना बेहद आसान हो जाता है.

यह एक ऐसा व्यापार है जिसमें पैसे तो बहुत है लेकिन इसके लिए अगर आप सही ढंग से काम नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.



अब सवाल आता है कि शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे। तो 

  • सबसे पहले आपको किसी बैंक या फिर किसी शेयर मार्केटिंग कंपनी से एक डिमैट अकाउंट खुलवाना होता है. इसके लिए आज कल बोहोत सारे brokers जैसे:- ज़ेरोधा, upstox, groww, paytm कुछ बहुत मशहूर है। बस इनमे से किसी एक मे अपना डिमैट अकाउंट ओपन करो। 

  • इसके बाद आपको प्लानिंग के साथ शेयर खरीदने होते हैं.

  • जब आप के खरीदे हुए शेयर की रेट बढ़ जाती है तो फिर आप इसे बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.

  • इसमें शेयर खरीदने के पहले आपको इसका रिसर्च कर लेना है कि कौन से शेयर की रेट बढ़ने वाली है या फिर घटने वाली है.



6. Blogging


आज के समय में ब्लॉगिंग काफी लोकप्रिय हो रहा है और हर दिन कई नए ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करते हैं.





भारत में आज के समय में देखा जाए तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, colleges में पड़ने वाले स्टूडेंट्स, house wifes, और नौकरी पैसा लोग । लगभग हर उम्र का व्यक्ति ब्लॉग्गिंग से जुड़ा हुआ है। और लाखों रुपए सिर्फ ब्लॉगिंग करके ही कमा लेता है।

ब्लॉग्गिंग के इतने लोकप्रिय होने की एक वजह ये भी है कि आज कल हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और अपनी जरूरत की सभी परेशनियो का हल वो पहले इंटरनेट पर सर्च करके ही ढूंढता है। अगर हमें कोई चीज खरीदनी हो या फिर entertainment के purpose से ही, हम सभी इंटरनेट का उपयोग करते ही है।

Blog क्या होता है?




अगर सरल भाषा में बोला जाये तो ब्लॉग एक ऐसा संग्रह होता है जहां पर लोग अपनी जानकारी को दूसरों के साथ में शेयर करते है। 


ब्लॉग शुरू करने के लिये क्या करे ? 

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होते है

  • सबसे पहले आप blogger या word press के द्वारा अपनी वेबसाइट बनाये या किसी से बनवा ले।उसके बाद डोमेन और होस्टिंग खरीदें। हालांकि blogger पर ये आपको फ्री में मिल जाती है। अगर आप blogger पर काम करते है तो आपको किसी को एक रूपया देने की जरूरत नहीं है।

  • अपने ब्लॉग के हर पोस्ट की ऑप्टिमाइजेशन अच्छे ढंग से करें.

  • क्वालिटी कंटेंट लिखें और SEO के नियमों का पालन करें.

  • इस तरह आपके द्वारा लिखे आर्टिकल गूगल और दूसरे सर्च इंजन में रैंक होने लगेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगी.

  • ब्लॉग पर आ रहे ट्रैफिक के जरिए आप ब्लॉग को मोनीटाइज करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉग को मोनेटाइज करने के तरीके:

जब आपको लगे की अब आपका ब्लॉग प्रोफेशनली काम करने लायक हो गया हैं और आप पूरी तरह तैयार है तो आपको अपने ब्लॉग को monetise करने के लिए अप्लाई कर देना है।

 ब्लॉग को monetise करने के लिए आप

  • Google Adsense
  • Media.net
  • Infolinks
  • Taboola
  • Adsterra
आदि पर अप्लाई कर सकते है।

सबसे बड़ी वजह यह है कि जो भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीख लेता है और क्वालिटी कंटेंट तैयार करने में अच्छी पकड़ बना लेता है फिर उसके लिए ब्लॉगिंग काम नहीं बल्कि मनोरंजन बन जाता है


7. Content Writing


अगर आप लिखने में माहिर हैं तब फिर आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं होने वाला है.




इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप अपने लिखे हुए कंटेंट को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत अच्छे पैसे भी मिलते हैं.

बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपनी वेबसाइट पर कंटेंट खुद नहीं लिख पाते हैं तो फिर वह दूसरे कंटेंट राइटर को हायर करते हैं. जिसके लिए उन्हें प्रति शब्द या फिर आर्टिकल के अनुसार पैसे दिए जाते हैं.

कुछ लोगों की राइटिंग स्किल बहुत अच्छी होती है वह किसी भी टॉपिक को बहुत ही आकर्षक तरीके से लिखते हैं.

हर वेबसाइट चलने वाला चाहता है कि उसका जो यूजर एक बार आए वह बार-बार आए. यह कैसे होगा? क्या यह वेबसाइट के डिजाइन से होगा या फिर वेबसाइट की स्पीड से होगा?

अगर आप का विजिटर आपके कंटेंट से प्रभावित होता है और आपकी लेखन शैली से आकर्षित होता है तो बार बार आएगा और आपके ब्लॉग आर्टिकल पढ़ेंगा.




यहां पर हम आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप क्वालिटी कंटेंट लिखकर उन्हें sale कर सकते हैं.

  • iWriter
  • Truelancer
  • ContentMart
  • Upwork
  • People Per Hour
  • FreeeUp




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)