अपने व्हाट्सप को hack होने से बचाने के लिए करे ये काम वर्ना पछताना पड़ेगा।

MG Groups
2


व्हाट्सएप्प का डेटा चोरी, और हैकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स




Whatsapp इंस्टैंट मेसेजिंग के लिए यूजर्स का सबसे फेवरिट ऐप है। यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस मजेदार बना रहे इसके लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए फीचर्स रिलीज करता रहता है। वॉट्सऐप की खास बात है कि यह यूजर्स की सिक्यॉरिटी और प्रिवेसी को लेकर काफी अलर्ट रहता है। यही कारण है कि वॉट्सऐप में कई सिक्यॉरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जो डेटा सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।


1. फोन चोरी होने या खोने पर क्या करना है


सबसे पहले तो आपको अपना सिम कार्ड लॉक करना चाहिए। आपको सबसे पहले अपनी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी को तुरंत कॉल करके सिम को लॉक करवाना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो उसके बाद फोन पर उस अकाउंट को दोबारा वेरीफाई नहीं किया जा सकेगा। वॉट्सऐप अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एसएमएस या फोन कॉल आनी अनिवार्य है।


2. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करें

इससे फीचर से आपके अकाउंट में डबल लॉक सेट हो जाता है. पहले लॉक में आप अपने अकाउंट को फेस-लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक या कोड लॉक से सिक्योर करते हैं. दूसरे लेवल में रजिस्टर्ड नंबर को ऐड करना होता है. ऐसे में जब भी आप किसी नई डिवाइस में अपना व्हाट्सऐप चलाएंगे आपको अकाउंट सेट करना होगा. इसके लिए आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा जिससे वॉट्सऐप अकाउंट सेट होगा. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका OTP कोई दूसरा व्यक्ति न जान पाए.


3. Two-Step Verification एनेबल कर लें


ये WhatsApp में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए है. इस फीचर के तहत आपको छह डिजिट का एक पिन तैयार करना है. इसके बाद अगर कोई शख्स आपके नंबर से वॉट्सऐप ऐक्टिवेट करने की कोशिश करेगा तो उसे छह डिजिट का पिन दर्ज करना होगा जिसे आपने बनाया है.

टु स्टेप वेरिफिकेशन को एनेबल करने के लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जा कर Account पर टैप करें. यहां आपको Two Step verification का ऑप्शन दिखेगा. यहां टैप करके इसे एनेबल कर लें. यहां आप ईमेल आईडी भी दर्ज कर सकते हैं. अगर किसी स्थिति में आप टु स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूल गए हैं तो ईमेल पर लिंक भेज कर अकाउंट ऐक्सेस कर सकते हैं. 


Two Step Verification में बरतें सावधानी


WhatsApp के मुताबिक कंपनी आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल अड्रेस को वेरिफाई नहीं करती है. इसलिए आप अपनी ईमेल आईडी ध्यान से दर्ज करें. WhatsApp के मुताबिक अगर आपको WhatsApp के टु स्टेप वेरिफिकेशन का ईमेल मिला है और आपने इसके लिए रिक्वेस्ट नहीं किया है तो इस पर क्लिक न करें, क्योंकि कोई दूसरा आपके WhatsApp के फोन नंबर को टु स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए ऐक्सेस करना चाहता है.


4. Request Account Info

WhatsApp से आप अपने अकाउंट इनफॉर्मेशन और सेटिंग्स की जानकारी मांग सकते हैं. इसके तहत आपको आपकी वॉट्सऐप अकाउंट से जुड़ी जानकारियां जैसे – ग्रुप का नाम, प्रोफाइल फोटोज वगैरह मिलेंगी. इनमें आपके चैट्स शामिल नहीं होंगे.

अकाउंट इनफो रिक्वेस्ट के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जा कर अकाउंट सेक्शन में रिक्वेस्ट अकाउंट इनफो पर टैप कर सकते हैं. पूरी रिपोर्ट आने में तीन दिन लग सकते हैं.


5. बायोमीट्रिक लॉक

ज्यादातर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स किसी न किसी तरह के ऐप लॉक के साथ आते हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी बेहतर होगा कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को बायोमीट्रिक लॉक से सिक्यॉर करके रखें। ऐंड्रॉयड यूजर्स अब अपने वॉट्सऐप को फोन में दिए गए फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए सेफ रख सकते हैं। वहीं, आईफोन्स में यह सिक्यॉरिटी फीचर फेस आईडी या टच आईडी के तौर पर दिया जा रहा है।


6. सेट करें ग्रुप में कौन कर सकता है ऐड

वॉट्सऐप ग्रुप की सेटिंग्स में एक नया फीचर आया है। इस फीचर की मदद से आप तय कर सकते हैं कि किसी ग्रुप में आपको कौन ऐड कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए आपको वॉट्सऐप में 'Everyone', 'My Contacts' और 'Nobody' का ऑप्शन मिलता है।

   दोस्तों । अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे पेज को जरूर फॉलो करे । यदि आप भी किसी प्रकार की मुशीबत का सामना कर रहे है और उनके समाधान के बारे में जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। हम पूरी कोशिस करेंगे की आपको समस्या का समाधान जरूर दे। 




Post a Comment

2Comments

  1. Always trying to improve ourself. You feel better experience in our upcoming posts.
    Thanks
    By MG Groups

    ReplyDelete
Post a Comment